Hindi News / Chhattisgarh / Cg Crime First The Lady Station Master Was Lured Into Love By Extending The Hand Of Friendship And Then In The Name Of Marriage

CG Crime: पहले दोस्ती के हाथ बढ़ाकर महिला स्टेशन मास्टर को फंसाया प्यार में फिर शादी के नाम पर की…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक महिला स्टेशन मास्टर ने अपने सहकर्मी पर शादी का झांसा देकर गलत काम करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने तारबाहर थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने सभी को सदमे में डाल दिया है, पीड़िता के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक महिला स्टेशन मास्टर ने अपने सहकर्मी पर शादी का झांसा देकर गलत काम करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने तारबाहर थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने सभी को सदमे में डाल दिया है, पीड़िता के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

जानिए कैसे हुआ दोस्ती से धोखा?

बता दें, रायगढ़ निवासी पीड़िता ने बताया कि नागपुर निवासी अनमोल घनश्याम वाकोडीकर से उसकी मुलाकात नौकरी के दौरान हुई थी। दोनों एक ही पद पर कार्यरत थे, जिससे जल्द ही उनकी दोस्ती हो गई। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, और आरोपी ने शादी का वादा किया।

“छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया”- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भावुक संबोधन, प्रदेश के लिए गौरव और आत्मीयता से भरा पल

CG Crime

बिलासपुर बुलाकर किया दुष्कर्म

जानकारी के अनुसार, शिकायत के अनुसार, आरोपी अनमोल ने महिला को शादी का वादा कर बिलासपुर बुलाया और सीएमडी चौक स्थित एक होटल में उसके साथ गलत काम किया। जब पीड़िता ने शादी का दबाव डाला, तो आरोपी ने इनकार कर दिया और उसे धोखा देकर फरार हो गया। इस घटना की शिकायत मिलते ही बिलासपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन सदस्यीय पुलिस टीम नागपुर भेजी गई है। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़कर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता

बता दें, यह मामला महिलाओं की सुरक्षा और विश्वासघात से जुड़े गंभीर सवाल खड़े करता है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कानूनी सख्ती और जागरूकता की जरूरत है, ताकि किसी भी महिला को प्यार और भरोसे के नाम पर धोखा न मिले। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन सदस्यीय पुलिस टीम नागपुर भेजी गई है। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़कर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।

हरियाणा रोडवेज होगा हाईटेक : बस ट्रैकिंग ऐप और आधुनिक बस स्टेशनों की योजना

Tags:

cg crime
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue