India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ में अंबिकापुर के दरिमा मार्ग पर ग्राम कंठी में एक बड़े हादसे ने सनसनी मचा दी। बुधवार शाम को काले रंग की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पर चल रहे दो बाइक सवारों, एक स्कूटी और एक ठेले को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए, जिनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

दो बाइक, स्कूटी और ठेले को मारी टक्कर

हादसा करीब सात बजे हुआ, जब स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से अंबिकापुर की ओर आ रही थी। ग्राम कंठी के मुख्य मार्ग पर अचानक स्कॉर्पियो ने दो बाइक, स्कूटी और ठेले को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक, रमेश प्रजापति (35), जो ग्राम करजी का निवासी था, की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

MP Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी की बर्फीली हवाएं, बढ़ा रही ठंड का असर, जाने मौसम का पूरा हाल

गुस्साई भीड़ ने स्कॉर्पियो को किया आग के हवाले

हादसे के बाद मौके पर जमा हुई भीड़ काफी गुस्से में आ गई और उन्होंने स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते स्कॉर्पियो पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस दौरान कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद दरिमा थाना प्रभारी और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया और जाम को हटवाया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

हादसे के कारण मुख्य मार्ग पर थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधित हो गया था, लेकिन पुलिस ने स्थिति को जल्द ही नियंत्रण में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्कॉर्पियो चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

सीएम मोहन यादव ने विद्यार्थियों को दिया सफलता का बड़ा संदेश, जाने शिक्षा के लिए क्या दिया मूल मंत्र