India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ़ के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में एक लव ट्रायंगल के चलते युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना में युवती रोशनी लकड़ा सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन नाबालिग शामिल हैं। कसारीडीह पुलिस लाइन निवासी चेतन साहू का प्रेम प्रसंग उसके पड़ोस में रहने वाली युवती रोशनी लकड़ा के साथ था। चेतन और रोशनी, दोनों की माताएं पुलिस विभाग में कार्यरत हैं।
रोशनी की मां का स्थानांतरण सरगुजा हुआ, जिसके बाद रोशनी भी सरगुजा चली गई। वहां उसकी दोस्ती कुलेश्वर साहू नामक युवक से हो गई, और वह कुलेश्वर की ओर आकर्षित हो गई। चेतन इस बात से अनजान था और लगातार रोशनी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश कर रहा था। इससे रोशनी परेशान हो गई। 24 दिसंबर को जब रोशनी अपनी मां के साथ दुर्ग आई, तो चेतन ने उससे मिलने की कोशिश की। रोशनी ने चेतन की बात कुलेश्वर को बताई।
Baba Mahakal: नववर्ष 2025 का उल्लास, बाबा महाकाल दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कुलेश्वर और रोशनी ने चेतन को खत्म करने की योजना बनाई। योजना के तहत, रोशनी ने चेतन को फोन करके मिलने के लिए बुलाया। चेतन जब ग्राउंड पर पहुंचा, तो वहां पहले से ही कुलेश्वर और उसके साथी आकाश देशलहरे तथा तीन नाबालिग मौजूद थे। चेतन और कुलेश्वर के बीच विवाद बढ़ा, जिसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों से चेतन पर हमला किया। चेतन ने जान बचाने की कोशिश में भागकर एक बाउंड्री से छलांग लगाई, लेकिन पैर फिसलने के कारण वह गिर गया और आरोपियों के हाथ लग गया। आरोपियों ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने इस मामले में रोशनी लकड़ा, कुलेश्वर साहू, आकाश देशलहरे और तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। यह घटना इस बात का सूचक है कि लव ट्रायंगल कभी-कभी कितने खतरनाक मोड़ ले सकते हैं।
Today Rashifal of 04 January 2025: इस 1 राशि को मिलेगा उसका खोया प्यार तो…
Social Media Use for Children: अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल…
India Pakistan Ties: एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow School News: लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …
India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…