India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के सरकंडा क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी, जो ओडिशा के गंजाम जिले के बड़ा पांडा थाना क्षेत्र का निवासी है, पीड़िता से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के बाद दुबई भागने की कोशिश कर रहा था।
हिंदू युवा सम्मेलन में शामिल होंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, यातायात व्यवस्था में परिवर्तन
पीड़िता की मुलाकात आरोपी से मोबाइल के जरिए हुई थी। 15 अप्रैल 2022 को आरोपी ने बिलासपुर आकर मोपका स्थित एक निजी होटल में पीड़िता को बुलाया। वहां उसने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद पीड़िता ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी ने पीड़िता से संपर्क किया और खुद की गिरफ्तारी से बचने के लिए दुबई भागने की योजना बनाई। उसने विशाखापट्टनम से मुंबई और फिर दुबई जाने की बात कही। पीड़िता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
बिलासपुर के एसपी रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मोपका चौकी प्रभारी एसएसआई राम नरेश यादव और कांस्टेबल दीपक खांडेकर को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। दोनों अधिकारी मुंबई पहुंचे और छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बिलासपुर लाया गया और कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।
नशे की मौज में चुकाई ये कीमत! हरी झंडी न दिखाने पर पड़ा पुलिस का फेर
BGT Trophy: पिंक बॉल मैच को लेकर भारतीय टीम ने कड़ी तैयारियां की थीं, लेकिन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Coaching Incident: दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई से राव आईएएस स्टडी सर्कल से…
दुबई भारत के मैचों की मेजबानी करेगा, जिससे कूटनीतिक तनाव के बीच टूर्नामेंट का सुचारू…
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से सामने आई खुशखबरी, 2025 में ये राशियां बनेंगी करोड़पति, नहीं…
Adani Group: अडानी समूह का समर्थन करते हुए रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स ने शुक्रवार (29…
India News (इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश के CM यादव जर्मनी यात्रा से वापस आ गए…