India News (इंडिया न्यूज),CG Crime News: बेमेतरा के भाजपा विधायक दीपेश साहू पर सोमवार देर रात एक जानलेवा हमला हुआ। यह घटना गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान चारभांठा गांव में हुई, जहां विधायक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। रात 10 से 11 बजे के बीच मंच पर अतिथियों का स्वागत चल रहा था, तभी अज्ञात शख्स ने शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर विधायक पर फेंकी।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
हालांकि, बोतल विधायक को नहीं लगी और मंच के पास काम कर रहे साउंड सिस्टम ऑपरेटर से टकराई, जिससे उसके सिर पर चोट आई। घटना से कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल से महज सात किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय है, जहां से विधायक चारभांठा गांव आए थे। आयोजन समिति के सदस्य खेलुलाल टंडन ने बताया कि गांव में इस तरह की घटना पहली बार हुई है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।