India News CG( इंडिया न्यूज ),CG crime news: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एयरगन से गोली लगने से एक बंदर की मौत हो गई। जिला पुलिस ने बंदर की हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ने एयरगन से गोली चलाकर बेजुबान जानवर की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी के घर से तीन एयरगन और 26 छर्रे बरामद किए हैं।
दरअसल, घटना कवर्धा जिले के राजावगांव के केवट पारा की है, जहां हनुमान सेवा संस्थान के अध्यक्ष नीलेश सोनी को सूचना मिली कि यहां एक बंदर घायल अवस्था में मिला है। संस्थान के नीलेश ने इसकी सूचना कवर्धा वन विभाग को दी।
‘कोलकाता रेप केस जैसा तुम्हारा…’, 4 लोगों ने महिला डॉक्टर को धमकाया, केस दर्ज
पुलिस ने मामले में जताई ये आशंका
घायल बंदर की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि बंदर के मुंह और नाक से खून बह रहा था, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। टीम ने बारीकी से जांच की तो पाया कि बंदर के गले में छेद था। ऐसे में टीम ने एयरगन से बंदर के मारे जाने की आशंका जताई।
इसके बाद वन विभाग की टीम और पुलिस बल ने मामले की गहनता से जांच की। इलाके के लोगों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस दौरान पता चला कि बंदर कौशल सोनी के घर से जमुना यादव की छत पर गिर गया था। जब कौशल सोनी से पूछताछ की गई तो उसने गोलमोल जवाब दिया, जिससे पुलिस का संदेह बढ़ा।
पूछताछ में आरोपी ने बंदर को मारने की बात स्वीकारा
इसके बाद वन विभाग की टीम ने सर्च वारंट जारी कर सोनी के घर की तलाशी ली तो मामले की सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने कौशल सोनी के घर से तीन एयरगन और 26 छर्रे बरामद किए। इसके बाद जब पुलिस ने कौशल सोनी से सख्ती से पूछताछ की तो कौशल के बेटे महेश सोनी ने बंदर की हत्या करना स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।