Hindi News / Chhattisgarh / Cg Crime Terrible Punishment Given For Theft People Tied Hands And Legs And Then Brutally Did Such A Thing In Public Police Took Charge

चोरी की दी भयानक सजा, लोगो ने बांधे हाथ-पैर और फिर बेरहमी से…सरेआम कर डाला ऐसा काम पुलिस ने संभाला मोर्चा

India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में स्कूटर चोरी के आरोप में एक युवक को भीड़ ने पकड़कर बेरहमी से पीटा। गुस्साए लोगों ने युवक के हाथ-पैर बांध दिए और सड़क के बीचों-बीच उसकी पिटाई कर दी,

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में स्कूटर चोरी के आरोप में एक युवक को भीड़ ने पकड़कर बेरहमी से पीटा। गुस्साए लोगों ने युवक के हाथ-पैर बांध दिए और सड़क के बीचों-बीच उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, उसका साथी मौका पाकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया।

कैसे हुआ विवाद?

यह घटना मंगलवार को अंबिकापुर के तुलसी चौक पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो युवक चोरी की नीयत से वहां पहुंचे थे। जैसे ही उनमें से एक युवक ने स्कूटर का लॉक तोड़ने की कोशिश की, वहां मौजूद लोगों को शक हुआ। उन्होंने युवक को रोककर पूछताछ की तो वह घबरा गया, जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला।

सुकमा में लाल आतंक पर बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों ने एक झटके में 16 नक्सली ढेर नक्सलियों को किया ढेर

CG Crime

मेरी बसंती नहीं मिलेगी, तब तक नीचे नहीं उतरूंगा…गर्लफ्रेंड के लिए सरफिरा आशिक चढ़ा मोबाइल टावर पर, जमकर किया हंगामा

भीड़ ने युवक को सरेआम पीटा

युवक को चोरी करते देख भीड़ गुस्से में आ गई। लोगों ने उसे पकड़कर हाथ-पैर बांध दिए और फिर बेरहमी से पीटा। इस दौरान कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने घायल युवक को हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, इस दौरान पुलिस के पास वाहन नहीं था, इसलिए युवक को ई-रिक्शा में अस्पताल ले जाया गया।

सीसीटीवी फुटेज की जांच

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फरार आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, पुलिस ने यह भी कहा है कि युवक को सरेआम पीटने वाली भीड़ के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

संविधान के तहत सजा तय करना जरूरी

इस घटना से यह सवाल उठता है कि किसी को भीड़ द्वारा स्वयं सजा देना उचित है या नहीं। कानून के अनुसार, किसी भी अपराधी को दंडित करने का अधिकार केवल न्यायपालिका को है। भीड़ द्वारा किसी को सरेआम पीटना अवैध और असंवैधानिक है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि दोनों पक्षों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।

रंग डालना पड़ा भारी! ड्राइवर का खौफनाक बदला, पिकअप वाहन से 200 मीटर तक घसीटा और फिर….

Tags:

cg crime
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue