India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्याकांड में कोर्ट ने आरोपी देशराज कश्यप को चार बार उम्रकैद की सजा सुनाई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत ने इस फैसले में प्रत्येक हत्या के लिए आजीवन कारावास और 1-1 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है।
घटना 31 जुलाई 2023 को बलौदा थाना क्षेत्र के देवरी गांव की है। आरोपी देशराज कश्यप ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी और तीन बेटियों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद घर का दरवाजा बंद कर फरार हो गया। 2 अगस्त को गांव के ही देवेंद्र बिंझवार ने पुलिस को सूचना दी कि देशराज का घर तीन दिनों से बंद पड़ा है और कोई हलचल नहीं हो रही। जब ग्रामीणों ने अंदर झांका तो वहां का मंजर खौफनाक था चारों के शव खून से लथपथ पड़े थे और पास ही एक धारदार हथियार (रांपा) खून से सना मिला।
CG Crime
पुलिस मौके पर पहुंची और डॉक्टरों की जांच में पुष्टि हुई कि हत्या 4 दिन पहले ही हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने 302 (हत्या) की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी देशराज कश्यप को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने पत्नी के चरित्र पर शक होने के कारण हत्या करने की बात कबूल की। उसने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर तीन मासूम बेटियों को भी मार डाला, ताकि कोई गवाह न बचे।
लोक अभियोजक संदीप सिंह बनाफर ने बताया कि अदालत ने इस जघन्य अपराध को गंभीर मानते हुए चारों हत्याओं के लिए चार बार उम्रकैद और अर्थदंड की सजा सुनाई। यह मामला घरेलू शक और अविश्वास से उपजे अपराध का खौफनाक उदाहरण है। कोर्ट के इस फैसले से यह संदेश जाता है कि ऐसे अपराधों के लिए कठोर सजा तय है और कोई भी कानून से बच नहीं सकता।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.