India News (इंडिया न्यूज़), CG Election: भरोसा यात्रा और सियासत के बीच इस बार छत्तीसगढ़ की जनता किस पर भरोसा करेगी यह चुनाव के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इन दिनों प्रदेश सरकार भरोसा सम्मेलन के साथ ही भरोसा यात्रा कर रही है। इसके माध्यम से कांग्रेस जनता के बीच पहुंचकर राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाकर जमीन मजबूत करने की कोशिश कर रही है, वहीं इस पर सियासत भी तेज होती जा रही है। छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक है ऐसे में कांग्रेस प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भरोसा सम्मेलन कर रही है। वहीं इस सम्मेलन के माध्यम से जनता के बीच पहुंचकर राज्य सरकार के द्वारा किए गए कामों को गिना रही है, इसके साथ ही कांग्रेस ने आज प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भरोसा यात्रा निकाली है।
इस भरोसा यात्रा के माध्यम से कांग्रेस जनता के बीच अपनी जमीन मजबूत करती हुई नजर आई, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही सूबे के कई कद्दावर नेता मोटरसाइकिल में सवार होकर भरोसा यात्रा निकालते हुए नजर आए, भरोसा यात्रा को लेकर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने जनता के बीच भरोसा हासिल किया है। जिसे लेकर जनता के बीच भरोसे की यात्रा निकाली गई है, सभी वर्गों का विश्वास कांग्रेस पार्टी ने हासिल किया है, 15 साल में बीजेपी ने यह विश्वास खो दिया था, कांग्रेस पार्टी ने मूलभूत सुविधा का समाधान किया है इसीलिए कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाल रही है।
एक तरफ जहां बीजेपी परिवर्तन यात्रा के माध्यम से प्रदेश 87 विधानसभा क्षेत्रों में जनता के बीच पहुंचकर खोई जमीन वापस पाने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अपनी जमीन बचाए रखने के लिए लगातार जनता के बीच भरोसे का सम्मेलन और भरोसा यात्रा के माध्यम से जनता के बीच पहुंच रही है, जहां कांग्रेस ने आज भरोसा यात्रा निकाली तो वहीं कांग्रेस के इस भरोसा यात्रा पर बीजेपी ने चुटकी ली है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि कांग्रेस सरकार भरोसा खो चुकी है, जनता का भरोसा कांग्रेस सरकार से उठ गया है तो फिर भरोसा बचा ही कहां है, कांग्रेस के नेताओं में आपस में ही भरोसा उठ गया है तो भरोसा ही कहां है।
छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक है जनता को साधने दोनों प्रमुख पार्टी जनता के बीच पहुंच रही है, बीजेपी परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जनता के दरवाजों तक पहुंच रही है तो वहीं कांग्रेस भरोसे का सम्मेलन और भरोसा यात्रा के माध्यम से जनता के बीच पहुंच रही है, लेकिन इन सब के बीच आखिर जनता किस पर भरोसा करेगी यह तो वक्त ही तय करेगा।
Also Read:
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…