India News (इंडिया न्यूज), CG Government: छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 9 विशेषज्ञ डॉक्टर और 10 मेडिकल ऑफिसर्स की संविदा नियुक्ति की गई है। इन नियुक्तियों का आदेश जारी कर दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि इन डॉक्टरों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में तैनात किया गया है। यह नियुक्तियां ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और त्वरित इलाज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई हैं।
बाबा महाकाल के माथे पर त्रिपुंड और सूर्य से आलौकिक श्रृंगार, सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे मंदिर
विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ. रमन जोगी को बिलासपुर जिला अस्पताल, डॉ. योगेश कुमार शर्मा को दुर्ग जिला अस्पताल, डॉ. आकांक्षा गुप्ता को जांजगीर-चांपा, डॉ. नवनीत सिंह ठाकुर को कबीरधाम जिला अस्पताल, डॉ. भावना चौरे को खैरागढ़-गंडई-छुईखदान, डॉ. नीरज कुमार को मुंगेली जिला अस्पताल, और डॉ. अनिल खापर्डे व डॉ. उमा खापर्डे को चिरमिरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात किया गया है।
बस्तर संभाग के लिए 10 मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्ति की गई है। इनमें डॉ. आरूषि शर्मा, डॉ. अंकित सिंह राजपूत, डॉ. भुनेश्वर नेताम, डॉ. शिवानी कोर्राम, डॉ. सुब्रत मल्लिक, डॉ. आकांक्षा दारियो, डॉ. रोहिणी राणा, डॉ. यामिनी कांगे, डॉ. अनिल कुमार पटेल और डॉ. कुनाल सिंह साहू शामिल हैं।
सरकार का यह कदम स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने और सभी नागरिकों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के प्रयासों का हिस्सा है। इन नियुक्तियों से अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर होगी और इलाज में तेजी आएगी। राज्य सरकार का यह निर्णय स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
शाही जामा मस्जिद विवाद के कारण बढ़ी सख्ती, डीएम ने जारी किए आदेश
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: ग्रह-नक्षत्रों के विशिष्ट खगोलीय संयोग से 144 वर्ष बाद पड़…
कनाडा का अगला संघीय चुनाव 20 अक्टूबर, 2025 को या उससे पहले होने वाला है।हाउस…
India News (इंडिया न्यूज़),Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत…
53 वर्षीय नेता ने ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, "मैं पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज़),Yati narsinghanand saraswati: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद के भड़काऊ…