होम / CG News: 10 IAS और 3 IPS का हुआ ट्रांसफर! दिवाली से पहले प्रशासन का बड़ा एक्शन

CG News: 10 IAS और 3 IPS का हुआ ट्रांसफर! दिवाली से पहले प्रशासन का बड़ा एक्शन

Anjali Singh • LAST UPDATED : October 23, 2024, 11:06 am IST

India News CG (इंडिया न्यूज), CG News: दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ की सरकार ने प्रशासनिक हलकों में बड़ा फेरबदल किया है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर 10 IAS और 3 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है, जिससे प्रशासन में हलचल बढ़ गई है। इस फैसले की उम्मीद किसी ने नहीं की थी, खासकर त्योहार से ठीक पहले इस तरह के बदलाव की संभावना बहुत कम थी।

Bihar Politics: CM नीतीश कुमार पर भड़क उठे तेज प्रताप यादव! जानें क्या है वजह

जानें डिटेल में

बात दें कि, ट्रांसफर लिस्ट में सूरजपुर और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के जिला अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा, सूरजपुर में हाल ही में अपराध के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई, जिसे ध्यान में रखते हुए वहां के पुलिस अधीक्षक (SP) को पद से हटा दिया गया है। प्रशासन ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण के लिए यह कदम उठाया है। साथ ही, कोरबा नगर निगम आयुक्त में भी बदलाव किया गया है। इस फैसले को लेकर प्रशासनिक हलकों में काफी चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि यह बदलाव राज्य सरकार की ओर से आगामी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं, ताकि बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था लागू की जा सके।

इस फैसले से मची हलचल

देखा जाए तो, दिवाली से पहले किए गए इस ट्रांसफर ने अधिकारियों और प्रशासनिक कर्मचारियों के बीच हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि इन बदलावों का राज्य में किस तरह का प्रभाव पड़ेगा और अपराध नियंत्रण के साथ-साथ विकास कार्यों पर इसका क्या असर होगा।

Rajasthan Congress Candidate List: कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट आज हो सकती है जारी, जानें किसे मिल सकता है टिकट?

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.