India News CG (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास का एक और मामला सामने आया है, जहां एक परिवार ने लगातार सात दिनों तक भूखे-प्यासे रहकर किसी बाबा की तस्वीर के सामने जप किया। हर तरफ लोग इस दर्दनाक घटना में परिवार के दो भाइयों की मौत की खबर सुनकर हैरान हैं, जबकि मां और बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला गुरुवार को सामने आया जब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
CG Crime: नशीले पदार्थों की तस्करी मामले में हुए 3 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, यह परिवार पिछले एक हफ्ते से भूखा था और किसी धार्मिक अंधविश्वास में फंसकर बाबा की तस्वीर के सामने लगातार जप कर रहा था। पड़ोसियों ने जब घर से लगातार जप की आवाज सुनी तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया। अंदर जाकर पुलिस ने देखा कि, दोनों भाई बेहोश पड़े थे और डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत एक दिन पहले ही हो चुकी थी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि मौत भूख और पानी की कमी से हुई है। मां और बेटी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों की भीड़ जुट गई, और हर कोई इस दुखद घटना को सुनकर हैरान है। पुलिस भी इस मामले में अंधविश्वास और धार्मिक कुरीतियों को लेकर हैरान है और जांच में जुटी है। दूसरी तरफ, यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि अंधविश्वास के चलते लोग अपने जीवन को कैसे खतरे में डाल सकते हैं। फिलहाल, पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह परिवार किस बाबा की पूजा कर रहा था और किसने उन्हें इस रास्ते पर चलने के लिए किस प्रकार उकसाया गया।
Gopalganj Civil Court: कोर्ट में मौजूद अपराधी पर चली गोली! पुलिस पर भी हुई फायरिंग, जानें मामला
Rakesh Roshan ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म पर दिया चौंकाने वाला अपडेट, अब Krrish…
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…