Hindi News / Chhattisgarh / Cg News Bhupesh Baghel Got A Big Relief In The Cd Scandal Court Acquitted Him Now The Others

CG News: भूपेश बघेल को सीडी कांड में मिली बड़ी राहटी! कोर्ट ने किया बरी, अब बाकियों पे…

छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी राहत मिली है। जानकारी के अनुसार सीबीआई की विशेष अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए उन्हें बरी कर दिया और उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं पाया। अदालत के इस फैसले के बाद बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर "सत्यमेव जयते" लिखकर अपनी संतुष्टि जाहिर की।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी राहत मिली है। जानकारी के अनुसार सीबीआई की विशेष अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए उन्हें बरी कर दिया और उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं पाया। अदालत के इस फैसले के बाद बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर “सत्यमेव जयते” लिखकर अपनी संतुष्टि जाहिर की।

Holi 2025 से पहले नहीं मिलेगी ठंड से राहत, अगले 48 घंटे में इन 7 जिलों में होगी भयंकर बारिश! तेज हवाएं करेगी परेशान, Alert जारी

“छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया”- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भावुक संबोधन, प्रदेश के लिए गौरव और आत्मीयता से भरा पल

Bhupesh Baghel got a big relief in the CD scandal

कोर्ट में पेश हुए थे बघेल

बता दें, मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पत्रकार विनोद वर्मा रायपुर की अदालत में पेश हुए थे। यह दूसरी बार था जब सभी आरोपी अदालत में हाजिर हुए। इससे पहले हुई सुनवाई में सीबीआई ने अपना पक्ष रखा था। बताया गया है कि इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने पाया कि बघेल के खिलाफ लगे आरोपों के पर्याप्त सबूत नहीं हैं, जिसके बाद उन्हें पूरी तरह बरी कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में फिलहाल अन्य आरोपियों पर केस जारी रहेगा। ऐसे में, कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी, जिसमें अन्य आरोपियों की पेशी होगी और आगे की कानूनी प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी।

कोर्ट के फैसले से बघेल को बड़ी राहत

दूसरी तरफ, इस फैसले के बाद भूपेश बघेल और उनके समर्थकों को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने यह कहते हुए कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है, सभी आरोप हटाने का निर्णय लिया। इससे साफ है कि इस मामले में बघेल को अब किसी कानूनी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस पूरे घटनाक्रम के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है। अब सभी की निगाहें 4 अप्रैल को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जिसमें अन्य आरोपियों पर केस की स्थिति स्पष्ट होगी।

आसमान में मची तबाही, प्लेन क्रैश का मंजर देख कांप गए लोग, मौत के आकड़े जान उड़ा जाएगा होश

Tags:

cg news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue