India News CG (इंडिया न्यूज),CG News: जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में स्कूल व कॉलेज के छात्रों के लिए गौ-विज्ञान के परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश गौ संरक्षण और संवर्धन समिति की तरफ से यह आयोजन पूरे राज्य में किया जा रहा है। तो वहीं, 7 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेगा जो 15 अक्टूबर तक चलेगा।

पांच लाख छात्र परीक्षा में होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में स्कूल व कॉलेज के छात्रों के लिए गौ-विज्ञान के परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश गौ संरक्षण और संवर्धन समिति की तरफ से यह आयोजन पूरे राज्य में किया जा रहा है। जिसे लेकर सीएम निवास पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया है। तो वहीं, 7 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेगा जो 15 अक्टूबर तक चलेगा।

CG Naxalite: सुकमा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, महिला समेत पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

स्कूल व कॉलेज के स्तर पर 11 दिसंबर को आयोजित यह परीक्षा पूरे प्रांत में एक साथ ली जाएगी। तो वहीं आंकड़ों के मुताबिक, पुरे राज्य भर से करीब पांच लाख छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं सबसे खास बात ये है की इन परीक्षाओं में हर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 12 जनवरी को आयोजित राज्य स्तरीय गौ सेवा संगम कार्यक्रम में उन्हें पुरुस्कृत किया जाएगा।

हमारा समाज गौ-पालन से काफी दूर

तो वहीं, इस आयोजन की जानकारी देते हुए प्रांत के संयोजक इरन्ना सपारे व प्रांत परीक्षा के प्रमुख सुबोध राठी ने कहा कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य स्कूल और कॉलेज के छात्रों के बीच गाय के लिए प्रेम भाव उजागर करना है। और साथ ही साथ हमारी वर्तमान पीढ़ी को गाय का वैज्ञानिक और धार्मिक महत्व को समझाना है। तो वहीं, आज एक बहुत बड़ी पीढ़ी गाय से विमुख है जिसकी वजह से कहीं ना कहीं हमारा समाज गौ-पालन से काफी दूर हो रहा है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि आने वाले पांच महीने गाय के सभी विषयों को लेकर व्यापक जन जागरण अभियान इस संस्था द्वारा संचालित किया जाएगा ।

Chhattisgarh News: नक्सल प्रभावित इलाकों की बदलने लगी तस्वीर, बीएसएफ की शिविर हुई स्कूलों में तब्दील