India News CG (इंडिया न्यूज़), CG News: जानकारी के मुताबिक, अब ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को करीब तीन करोड़ रूपए की पुरस्कार राशि प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी। तो वहीं, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को करीब दो करोड़ रुपये व कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को लगभग एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा-
राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आयोजित राज्य खेल अलंकरण समारोह में सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक समारोह में प्रदेश के सीएम साय ने ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह घोषणा की है कि ओलंपिक खेलों में छत्तीसगढ़ के स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को लगभग तीन करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। बता दें कि रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को करीब दो करोड़ रुपये व कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को लगभग एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
खिलाड़ियों के बीच उत्साह का माहौल
इस घोषणा की वजह से खिलाड़ियों के बीच काफी उत्साह का माहौल पैदा कर हो गया है और प्रदेश में खेल को एक नई दिशा देने की उम्मीद जाग उठी है। आगे मुख्यमंत्री साय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले करीब पांच सालों से प्रदेश में राज्य खेल अलंकरण समारोह का आयोजन तक नहीं हुआ है, हमारी सरकार ने खिलाड़ियों के दर्द को महसूस किया और प्रदेश के खेल अलंकरण समारोह को फिरसे आयोजित करने का फैसला लिया।
Read More: जानें पथरी होने पर कौन-से फल देते हैं सबसे ज्यादा फाएदा और किन फलों से बना लेनी चाहिए दूरी?