Hindi News / Chhattisgarh / Cg News Fear Of Mysterious Disease In This Village Of Chhattisgarh 8 People Died In Two Months

CG News: छत्तीसगढ़ के इस गांव में रहस्यमयी बीमारी का खौफ…दो माह में 8 लोगों की हुई मौत

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक के धनीकोड़ता गांव में बीते दो महीनों में दो बच्चों समेत आठ ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, गांव में लगातार हो रही मौतों के कारण ग्रामीणों में डर और चिंता का माहौल बना हुआ है। कई लोग अभी भी बीमार हैं, लेकिन उन्हें उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक के धनीकोड़ता गांव में बीते दो महीनों में दो बच्चों समेत आठ ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, गांव में लगातार हो रही मौतों के कारण ग्रामीणों में डर और चिंता का माहौल बना हुआ है। कई लोग अभी भी बीमार हैं, लेकिन उन्हें उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है।

Pakistan में एक बार फिर मची तबाही, मंजर देख कांप गए लोग, मौत के आकड़े सुन उड़ जाएंगे होश

“छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया”- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भावुक संबोधन, प्रदेश के लिए गौरव और आत्मीयता से भरा पल

8 people died in two months

मरीजों की गंभीर स्थिति

ऐसे में, गांव के मरीजों का कहना है कि उन्हें सीने में दर्द, पेट दर्द, पेशाब में जलन, बुखार, हाथ-पैर में सूजन और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं हो रही हैं। बता दें, गंगाराम नामक मरीज* ने बताया कि 27 फरवरी को जिला अस्पताल में इलाज के बावजूद उसे कोई राहत नहीं मिली। शिविर में दोबारा जांच करवाने के बाद भी उनकी स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसके अलावा गांव में हो रही मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने धनीकोड़ता में मेडिकल कैंप लगाया है, जो पिछले तीन दिनों से जारी है। बुधवार को एसडीएम विजय प्रताप खेस ने शिविर का निरीक्षण किया और मेडिकल टीम तथा ग्रामीणों से जानकारी ली। अब तक 350 से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें—

– 9 मरीज मलेरिया से पीड़ित मिले
– 37 मरीजों को बुखार और शरीर दर्द की शिकायत
– 5 मरीज चेचक से ग्रसित
– 1 मरीज उल्टी की समस्या से पीड़ित

मौत के पीछे का सही कारण… 

हालांकि, शिविर के बावजूद गंभीर रूप से बीमार मरीजों को उनके परिजन निजी वाहन किराए पर लेकर जिला अस्पताल ले जा रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की सीमित उपलब्धता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मौतों के पीछे का सही कारण जानने के लिए गंभीरता से जांच और प्रभावी इलाज की जरूरत है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले और स्वास्थ्य विभाग की एक विशेष टीम को गांव में भेजकर इस बीमारी का सही कारण पता लगाए*।

सरकार और प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत

फिलहाल गांव में फैल रही यह रहस्यमयी बीमारी चिंता का विषय बन गई है। यदि जल्द से जल्द इसका सही कारण नहीं पता लगाया गया और समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं की गई, तो यह बीमारी और अधिक लोगों की जान ले सकती है। प्रशासन को विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भेजकर बीमारी की जड़ तक पहुंचना चाहिए और आवश्यकतानुसार बड़े अस्पतालों में मरीजों को रेफर किया जाना चाहिए।

हरियाणा के इस जिले को नायब सरकार ने 15 करोड़ देकर किया मालामाल, अब होगा यहां का विकास

 

Tags:

cg news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue