India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी में स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर अनियमितता सामने आई है। अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर और नर्स अपनी ड्यूटी से गायब थे, जिसकी वजह से मरीजों का इलाज वार्ड बॉय के भरोसे छोड़ दिया गया।
डॉक्टर और नर्स अपनी ड्यूटी से गायब
अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर और नर्स अपनी ड्यूटी से गायब थे, जिसकी वजह से मरीजों का इलाज वार्ड बॉय के भरोसे छोड़ दिया गया। दिन के 12 बजे तक अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर मौजूद था और न ही नर्स। इस दौरान वार्ड बॉय आकाश सिंह मरीजों को इंजेक्शन लगाने और ब्लड सैंपल लेने का काम कर रहा था। हैरानी की बात यह है कि जब वार्ड बॉय से इस लापरवाही के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह अपने पिता के अनुभव के आधार पर यह काम करता है। आकाश सिंह के अनुसार, उसके पिता स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे और उसी से सीखा ज्ञान वह मरीजों पर आजमा रहा है।
Delhi Election 2025: केजरीवाल के खिलाफ इस बड़े नेता को उतार सकती है BJP, चर्चा में ये नाम आगे
मरीजों की जान के साथ खिलवाड़
यह घटना स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है। अस्पताल में डॉक्टर और नर्सों की अनुपस्थिति न केवल प्रशासनिक खामियों को दर्शाती है, बल्कि मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ भी करती है। सवाल यह उठता है कि सरकारी अस्पताल में अगर वार्ड बॉय इलाज करेगा तो डॉक्टर और नर्सों की भूमिका क्या रह जाती है? इस मामले को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई के संकेत दिए हैं। अपर कलेक्टर ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) को मामले की जांच का निर्देश दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। लेकिन यह सवाल बना रहता है कि इस तरह की लापरवाहियों को कैसे रोका जाए ताकि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सके।