India News CG(इंडिया न्यूज)CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं। इसी के तहत सीएम विष्णुदेव साय ने हिंदी दिवस के खास मौके पर बड़ा ऐलान किया है। सीएम विष्णुदेव साय ने ऐलान किया है कि अब छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई भी हिंदी में होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इसी सत्र से राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की हिंदी किताबों का वितरण शुरू हो जाएगा। सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया।

UP News: नव विवाहिता की विषाक्त पदार्थ के सेवन से हुई मौत , पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई होने से ग्रामीण इलाकों के छात्रों को फायदा होगा। हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई होने से ग्रामीण इलाकों के छात्रों को काफी मदद मिलेगी। इससे डॉक्टरों और मरीजों के बीच संवाद बेहतर होगा और अंग्रेजी का डर भी खत्म होगा।

शिक्षा के हर स्तर पर हिंदी लागू करें-सीएम

उन्होंने कहा कि हिंदी के साथ विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया निर्णय महत्वपूर्ण है। राज्य में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का क्रियान्वयन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में हम इस दिशा में प्राथमिकता से काम कर रहे हैं। सरकार का सारा काम हिंदी में ही हो, इस पर जोर दिया जा रहा है।

Arvind Kejriwal के बाहर आने की खुशी में, पार्टी ने पटाखे फोड़कर मनाया जश्न, पुलिस दर्ज की FIR