India News CG (इंडिया न्यूज़), CG News: जानकारी के मुताबिक, राज्य की टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी मेघा देशमुख ने कहा कि उन्हें अलग-अलग स्तर पर अच्छे प्रदर्शन की वजह से अब तक करीब 13 पदक मिल चुके हैं। ऐसे में, मेघा ने शहीद पंकज विक्रम सम्मान के लिए खुद के चयनित होने पर कहा कि खेल में भी काफी अच्छा करियर है, मगर शर्त ये है कि आपको पूरी मेहनत, लगन और ईमानदारी से लगे रहना होगा।

Read More: Patna Weather News: बिहार के पटना में 29 से 4 सितंबर तक हो सकती है तेज बारिश, जाने मौसम का पूरा हाल

ये है मेघा देशमुख की कहानी..

आपको बता दें, मेघा देशमुख मरोदा सेक्टर रिसाली निवासी रिसाली मैदान में दौड़ने जाया करती थी। जिसके बाद दूसरे लोगों को क्रिकेट खेलते देख मेघा को भी खेल के प्रति इच्छा बढ़ी और वह टेनिस बॉल क्रिकेट से जुड़ गई। मेघा देशमुख को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में मीडियम पेस बॉलर के रूप में खेलने का मौका मिला। जिसके बाद मेघा देशमुख ने अपने खेल की वजह से छत्तीसगढ़ की जूनियर और सीनियर टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली।

और आगे चल कर मेघा देशमुख ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व भी बड़े उत्साह के साथ किया। अब मेघा देशमुख का चयन टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में बेहतर प्रदर्शन की वजह से शहीद पंकज विक्रम सम्मान के लिए किया गया है। जानकारी के मुताबिक, मेघा देशमुख को 29 अगस्त को रायपुर में आयोजित समारोह में उक्त सम्मान से उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

स्पोटर्स थेरेपिस्ट बन दे रही सेवाएं

मेघा देशमुख, जो शहीद पंकज विक्रम सम्मान के लिए चयनित हुई है वह इन दिनों छत्तीसगढ़ महिला क्रिकेट टीम में स्पोटर्स थेरेपिस्ट के औधे पर अपनी सेवाएं दे रही है। मेघा देशमुख ने आगे बताया कि 2010 में वह पहली बार टेनिस बॉल क्रिकेट से जुड़ी थी। लेकिन साल 2013 से वह नियमित रूप से खेलने लग गई । मेघा देशमुख साल 2016 में छत्तीसगढ़ टेनिस बॉल क्रिकेट की जूनियर व साल 2017-18 में सीनियर टीम में भी शामिल हो गई थी।

बता दें कि मेघा ने कहा कि अंडर-16 टीम में उन्होंने शिमला, महाराष्ट्र के नागपुर और उत्तरप्रदेश में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में मैच खेले। सीनियर टीम में शामिल होने के बाद आगे चल कर मेघा देशमुख को कन्याकुमारी, जम्मूकश्मीर और आंध्रप्रदेश में हुए आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला।

Read More: ‘कंगना रनौत को रेप का बहुत तजुर्बा, पूछो कैसे होता है…,’ पंजाब के पूर्व सांसद के बायन ने मचाया हंगामा