India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी में पंचायत चुनावों में आरक्षण व्यवस्था को लेकर आदिवासी समाज ने कलेक्टोरेट के सामने प्रदर्शन कर नाराज़गी जताई। बड़ी संख्या में पहुंचे आदिवासियों ने कलेक्टर को प्रदर्शन स्थल पर बुलाने की मांग की। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने समाज के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता का प्रस्ताव रखा, जिससे प्रदर्शनकारी सहमत नहीं हुए।
प्रदर्शन के दौरान विवाद उस समय बढ़ा जब एक आदिवासी नेता ने कलेक्टोरेट में आग लगाने की धमकी दे दी। हालांकि, बाद में आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष ने इस बयान को खारिज करते हुए कहा कि समाज हिंसक रास्ता अपनाने में विश्वास नहीं रखता। प्रदर्शनकारी 2011 की जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि आरक्षण का आधार सभी समाजों के लिए समान होना चाहिए।
CG News: छत्तीसगढ़ में सरपंच ने किया अनोखा कारनामा, दूसरे पंचायत में जुड़वाया अपना नाम
प्रशासनिक स्तर पर कलेक्टर ने प्रदर्शनकारियों को शांत रहने की अपील की और उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय शासन स्तर पर लिया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा। आदिवासी समाज की ओर से कहा गया कि उनकी मांगें केवल आरक्षण की समानता को लेकर हैं, ताकि समाज के सभी वर्गों को न्याय मिल सके। प्रदर्शन के शांतिपूर्ण अंत के साथ, प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा और जल्द समाधान की उम्मीद जताई।
Maha Kumbh 2025: शंकराचार्य स्वामी ने बताया घर बैठे कैसे पा सकते है महाकुंभ के स्नान…
Lunch Mistakes Causing Of Blood Sugar: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे लंच में…
Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में पूर्वांचलियों का मुद्दा एक बार फिर केंद्र में…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार…
India News (इंडिया न्यूज़), Indore News: MP के इंदौर में 6 किलोमीटर के हिस्से में…
India News (इंडिया न्यूज), Muzaffarpur Crime: कानपुर के समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता वरुण मिश्रा…