India News CG (इंडिया न्यूज़), CG Police Result Out: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सूबेदार/सब-इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर भर्ती-2021 की चयन प्रक्रिया का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार कुल 975 रिक्तियों में से 959 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने चयनित उम्मीदवारों की सूची पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर अपलोड कर दी है।
रोडशो के दौरान इस लड़की के लिए PM Modi ने रोका काफिला, फिर किया ये काम, वायरल हो रहा वीडियो
959 अभ्यर्थी सफल
चयन प्रक्रिया के अनुसार, सूबेदार के 58 में से 57 पद, सब इंस्पेक्टर के 577 में से सभी 577 पद, सब इंस्पेक्टर (विशेष शाखा) के 69 में से सभी 69 पद तथा प्लाटून कमांडर के 247 में से सभी 247 पद चयनित हुए हैं। हालांकि, सब इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट) के 6 में से केवल 2 पद, सब इंस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 3 में से 1 पद, सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) के 6 में से 5 पद तथा सब इंस्पेक्टर (रेडियो) के 9 में से 1 पद ही भरा गया है।
ऐसे करें चेक रिजल्ट
– रिजल्ट देखने के लिए आवेदक को सबसे पहले छत्तीसगढ़ की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर जाना चाहिए।
– इसके बाद आवेदक को पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के नोटिस बोर्ड सेक्शन पर क्लिक करना चाहिए।
– नोटिस बोर्ड में सूबेदार/सब-इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
– इस पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों की सूची होगी।
– अभ्यर्थी इस सूची में अपना नाम और रोल नंबर चेक करें।