India News CG(इंडिया न्यूज),CG Politics: गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित हिंदी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। इस पर राज्य में राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि फिल्म के जरिए सच्चाई को नहीं छिपाया जा सकता। पूरा देश जानता है कि गोधरा कांड के पीछे कौन था।
सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ में फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सच को उजागर करने का एक बेहद सराहनीय और प्रभावी प्रयास है, जिसे निहित स्वार्थों के लिए छिपाने की कोशिश की गई। यह फिल्म मौजूदा व्यवस्था की सच्चाई को उजागर करती है, जिसने झूठी कहानियां फैलाकर सच्चाई को दबाने की निंदनीय कोशिश की। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ पेश करती है। यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है।
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” को टैक्स फ्री करने पर विरोध शुरू कर दिया है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि फिल्म बनाकर इतिहास की सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता, उसे नकारा नहीं जा सकता। पूरा देश जानता है कि गोधरा में क्या हुआ था, गोधरा कांड के पीछे कौन था। देश यह भी जानता है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री ने राजधर्म की बात किससे की थी।
उन्होंने कहा कि अब साबरमती पिक्चर्स के माध्यम से टैक्स में छूट देकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा है। अगर टैक्स का पैसा आता तो राज्य का विकास होता। राज्य को जो टैक्स मिलता है, उससे उसका विकास होता है। इसमें जनता का हक है। किसी खास नेता की छवि चमकाने के लिए इस तरह से टैक्स फ्री करना गलत है।
Khatu Shyam Ji Ka Mantra: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खाटू श्याम जी की पूजा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Ujjain Masih Mandir Church: उज्जैन के देवास रोड स्थित मसीह मंदिर चर्च पर…
एनारॉक की मानें तो 2030 तक यह संख्या बढ़कर 25 प्रतिशत होने की उम्मीद है…
India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh Mela 2025: 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरूआत…
Maharaja Amar Singh: महाराजा अमर सिंह प्रथम का विवाह मुग़ल अकबर की बेटी खानम से…
India News (इंडिया न्यूज),Ambedkar Campaign: गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए अंबेडकर बयान को…