India News (इंडिया न्यूज), CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नेशनल हाइवे 30 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में स्कूली बच्चों को भ्रमण कराकर वापस लौट रही एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक और एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि 12 बच्चे घायल हो गए।
यह घटना कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिकलपुटी नया बस स्टैंड के पास हुई। बस में मिडिल स्कूल केवंट टोला, जिला मोहला-मानपुर के शिक्षक और बच्चे सवार थे। वे तीर्थगढ़, चित्रकूट, दंतेवाड़ा और बारसूर का भ्रमण कर वापस लौट रहे थे।
राजधानी में शुरू हुआ गर्मी का असर! क्या फिर लौटेगी ठंड, बारिश का अलर्ट हुआ जारी
हादसे के बाद घायलों को तुरंत कोंडागांव जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, 12 बच्चों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की देखभाल में जिला अस्पताल का मेडिकल स्टाफ पूरी तत्परता से जुटा हुआ है। मेडिकल ऑफिसर दीपांकर सेठिया ने जानकारी दी कि गंभीर रूप से घायल बच्चों को विशेष उपचार के लिए रेफर करने की तैयारी की जा रही है। अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है।
ट्रक और बस के बीच तेज गति में हुई टक्कर हादसे का कारण बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। साथ ही, इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा के उपायों को और सख्त बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Excise Police: राजस्थान में आबकारी पुलिस का बड़ा 'खेल' उजागर…
India News (इंडिया न्यूज),Rinku Singh and Priya Saroj Wedding: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी…
उनकी (सीएम योगी) चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। यहां पर लगभग 70 करोड़…
Priyanka Chopra In Mahakumbh 2025: प्रियंका चोपड़ा भले ही शादी करके विदेश में शिफ्ट हो…
India News (इंडिया न्यूज), Udaipur News: उदयपुर पुलिस ने गोगुंदा थाना क्षेत्र से 18 लड़के…
Viral Video: कृष्ण भक्ति में नाचते हुए एक मुस्लिम शेख का वीडियो इंटरनेट पर वायरल…