India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों की एक बार फिर से मुश्किले बढ़ गई है। आपको बता दें कि रायपुर से होकर चलने वाली 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इस रूट से चलने वाली 9 मेमू स्पेशल पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि , भाटापारा–हथबंध सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लांचिंग फिर की जाएगी। इसके वजह से ट्रेनें भी रद्द की गई है।
रिलीविंग गर्डर की लांचिंग की जाएगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे प्रशासन की ओर से अधोसंरचना विकास के कार्यो को बहुत जल्द पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के पास भाटापारा–हथबंध सेक्शन में सड़क अंडर ब्रिज का काम चल रहा है। जिसके बॉक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लांचिंग होगी।
गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी
आपको बता दें कि इस काम के लिए 26, 27 और 29 सितंबर को ट्रैफिक कम पावर ब्लाक होगा । इस काम के पूरे होते ही रोड मार्ग के उपयोकर्ताओं को सुविधा के साथ ही गाडियों के परिचालन में गति बढ़ेगी । इस काम के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों को भी रद्द किया गया है।
यात्री के बीमार पड़ने पर चीन जाने वाली फ्लाइट को कोलकाता किया गया डायवर्ट