India News (इंडिया न्यूज),CG Weather News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों बारिश की गतिविधियां तेज हो गई है। प्रदेश भर में काफी अच्छी बारिश हो रही है। आज शनिवार को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के अधिकतर जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। साथ ही एक दो जगह पर भारी बारिश भी हो सकती है। राजधानी रायपुर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। इसके साथ बारिश होने की पूरी स्थिति बनी हुई है।
प्रदेश भर में आज बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर पर चक्रवती परिसंचरण बना हुआ है। वहीं औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव वाले क्षेत्र का केंद्र तक स्थित है। इसके साथ ही समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। इसके वजह से प्रदेश भर में आज बारिश के आसार हैं।
सुबह से ही छाए हैं बादल
मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज शनिवार को प्रदेश के अधिकांश जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश की गतिविधि बढ़ाने की संभावना है। इसके साथ ही ज़्यादातर जिलों में अच्छी बारिश के आसार हैं। राजधानी रायपुर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश के एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं से जिलों में हल्की मध्यम बारिश हो सकती है।
Also Read: Chhattisgarh News: लिफ्ट देने के बहाने 13 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार