Hindi News / Chhattisgarh / Cg Weather News Today Increasing Heat Wave Mercury Crosses 40 Degrees Possibility Of Rain

CG Weather News Today: बढ़ती गर्मी का प्रकोप, पारा 40 डिग्री के हुआ पार, बारिश की संभावना

India News (इंडिया न्यूज), CG Weather News Today: छत्तीसगढ़ में गर्मी ने तेजी से असर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CG Weather News Today: छत्तीसगढ़ में गर्मी ने तेजी से असर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। बीते 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक तापमान राजनांदगांव में 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो बलरामपुर और रामानुजगंज में सबसे कम 13.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

 

सुकमा में लाल आतंक पर बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों ने एक झटके में 16 नक्सली ढेर नक्सलियों को किया ढेर

CG Weather News Today

तापमान में बड़ा बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान इसी स्तर पर बना रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है।

Gold Silver Price Today: होली के बाद धड़ाम से गिरी सोने-चांदी की कीमत, खरीदारी से पहले यहां चेक करें पूरी डिटेल

 

कुछ इलाकों में हल्की बारिश

हालांकि, प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। यह पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मध्य भागों में स्थित है, जिससे छत्तीसगढ़ के मौसम में हल्का परिवर्तन संभव है। गर्मी का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है, और कुछ इलाकों में लू (Heat Wave) जैसी स्थिति बनने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और लू से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और धूप में अधिक समय बिताने से बचने की सलाह दी है।

 

राजधानी रायपुर में हाल

राजधानी रायपुर में 15 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ़ रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। गर्मी का असर बढ़ने के कारण लोगों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ में गर्मी तेजी से बढ़ रही है और कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। आने वाले दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी है।

MP Weather News Today: मौसम का लगातार बदलता मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं बढ़ी गर्मी, जाने तजा अपडेट

Tags:

CG Weather News Today
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue