Hindi News / Chhattisgarh / Cg Weather News Today The Cold Has Disappeared The Temperature Is Rising Due To The Bright Sunshine Know The Changes In The Weather

CG Weather News Today: गायब हुई ठंड! खिलती धूप से बढ़ता तापमान, जाने मौसम का फेर-बदल…

India News (इंडिया न्यूज), CG Weather News Today: छत्तीसगढ़ में गर्मी ने तेजी से दस्तक दे दी है। प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को तेज धूप और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है।

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CG Weather News Today: छत्तीसगढ़ में गर्मी ने तेजी से दस्तक दे दी है। प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को तेज धूप और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। सबसे अधिक तापमान राजनांदगांव में 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बलरामपुर और रामानुजगंज में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो प्रदेश में सबसे कम है।

अगले दो दिनों तक मौसम रहेगा गर्म

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। अधिकतम तापमान इसी स्तर पर बना रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है। प्रदेश में कुछ इलाकों में गर्मी का असर और बढ़ सकता है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

सुकमा में लाल आतंक पर बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों ने एक झटके में 16 नक्सली ढेर नक्सलियों को किया ढेर

delhi Weather News Today:

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 16 मार्च की ग्रह चाल, जानें आज का राशिफल!

कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव

हालांकि प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। यह पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मध्य भागों में स्थित है, जिससे हल्का मौसमी परिवर्तन देखने को मिल सकता है। हालांकि, इससे तापमान में कोई खास गिरावट नहीं होगी।

गर्मी का असर बढ़ा

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, कुछ इलाकों में ग्रीष्म लहर (हीट वेव) जैसी स्थिति बन सकती है। ऐसे में लोगों को दोपहर में धूप से बचने, हल्के कपड़े पहनने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी गई है। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को लू से बचाने के लिए विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

रायपुर में कैसा रहेगा मौसम?

राजधानी रायपुर में 15 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ़ रहेगा। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। गर्मी के बढ़ते असर को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है।

MP Weather News Today: गर्मी का चढ़ा पारा, गर्म हवा के साथ लू का प्रकोप, , IMD ने जारी किया अलर्ट

Tags:

CG Weather News Today
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue