Hindi News / Chhattisgarh / Cg Weather Update Weather Will Change Its Mood Again Imd Predicted Rain Read The Report

CG Weather Update: मौसम का फिर दिखेगा बदलता मिजाज! IMD ने जताई बारिश की संभावना, पढ़ें रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने और उत्तर से ठंडी हवाओं के प्रवाह के कारण प्रदेश के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी तरफ, अधिकतम तापमान में भी मामूली गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में, मौसम विभाग के अनुसार, 6 मार्च 2025 को प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान आसमान साफ रहेगा और किसी भी प्रकार की बारिश या बादलों के छाए रहने की संभावना नहीं है।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने और उत्तर से ठंडी हवाओं के प्रवाह के कारण प्रदेश के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी तरफ, अधिकतम तापमान में भी मामूली गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में, मौसम विभाग के अनुसार, 6 मार्च 2025 को प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान आसमान साफ रहेगा और किसी भी प्रकार की बारिश या बादलों के छाए रहने की संभावना नहीं है।

NZ-SA मैच में दिखे BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, PCB प्रमुख मोहसिन नकवी के साथ लाहौर में बैठे हुए आए नजर, वीडियो हो रहा वायरल

पुलिस ने आदिवासियों को नक्सली बताकर…पूर्व सांसद ने उठाए कई अहम सवाल, क्या है ये हीरन बैगा फर्जी एनकाउंटर का बवाल?

CG Weather Update

7 मार्च से तापमान में होगी बढ़ोतरी

बता दें, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 7 मार्च से प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है। इससे मौसम में हल्की गर्माहट लौट सकती है, जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

9 मार्च से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

बताया गया है कि, मौसम विभाग के अनुसार, 9 मार्च से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इससे तापमान में बदलाव हो सकता है और कुछ इलाकों में हल्की ठंडक महसूस की जा सकती है। हालांकि, इस दौरान प्रदेश में बारिश की संभावना बहुत कम है। IMD के अनुसार फरवरी के अंत और मार्च की शुरुआत में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। दिन में हल्की गर्मी और सुबह-रात में ठंडक बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे गर्मी का असर धीरे-धीरे महसूस होने लगेगा।

क्या है ‘सफेद तबाही’…जो मार्च में आने वाली है, दुनिया के सबसे ताकतवर देश का हो जाएगा ऐसा हाल?

Tags:

CG Weather Update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue