India News (इंडिया न्यूज) Chhatarpur News: छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भभुआ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति की शराब पीने और जुआ खेलने की आदत से परेशान एक महिला ने मंगलवार को अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। इस दुखद घटना में दोनों बच्चों की जान चली गई, जबकि महिला को बचा लिया गया है।

2 मासूम की मौत

जानकारी के मुताबिक ग्राम भभुआ निवासी अनिल पाल और उसकी पत्नी रामकली के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि अनिल शराब पीने और जुआ खेलने का आदी है। अनिल की इन आदतों से रामकली परेशान थी। मंगलवार को भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। तनाव से आहत रामकली ने अपनी डेढ़ साल की बेटी और डेढ़ महीने के बेटे के साथ कुएं में छलांग लगा दी।

मामले की जांच शुरू

महिला को कुएं में कूदता देख वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने तुरंत उसे बचाने का प्रयास किया। राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। महिला को कुएं से बाहर निकालकर छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्भाग्य से रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई। थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा ने घटना की पुष्टि कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चों की असमय मौत से गांव में मातम का माहौल है।

Janjgir Champa: जांजगीर चांपा में 2 युवकों की मौत का बड़ा खुलासा, महिला समेत 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुनिया के सबसे ताकतवर देश में चुनाव से पहले हुआ बड़ा उलट-फेर!अमेरिका के सबसे विवादित रिपब्लिकन राष्ट्रपति की बेटी ने उड़ाई ट्रंप की निंद, दुनिया भर में हो रही है चर्चा