India News (इंडिया न्यूज़)  Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ। मंगलवार की शाम शहर के आमागुड़ा चौक पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसे में दंपती की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर निवासी अनीता ने कुछ साल पहले ओडिशा निवासी गुरुबंधु से प्रेम विवाह किया था। इनका एक आठ साल का बच्चा त्रिनाथ भी था। मंगलवार को दंपती जगदलपुर में रहने वाले रिश्तेदार से मिलने बाइक से नयामुंडा गए थे। इसके बाद पूरा परिवार हाइवे होते हुए बस्तर हाट घूमने चला गया। सभी का आना-जाना लगा हुआ था। कुछ लोग ऑटो में गए तो कुछ लिफ्ट लेकर आमागुड़ा चौक पहुंचे और अपने अन्य रिश्तेदारों का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही दंपती आमागुड़ा चौक के पास पहुंचे और जगदलपुर की ओर मुड़ रहे थे,

घटना के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़

आमागुड़ा चौक के पास बस्तर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। घटना के तुरंत बाद कोतवाली पुलिस से लेकर यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।