India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ में   स्कूल शिक्षा विभाग के बाबू की सड़क हादसे में मौत हो गई। बाबू अपनी ड्यूटी खत्म कर स्कूल से घर लौट रहा था। हादसे में बाबू की मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

मामला छाल थाना क्षेत्र का है। छाल थाना क्षेत्र के ग्राम हाटी निवासी 35 वर्षीय अस्मिन लकड़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फगूराम जिला सक्ती में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ थे। वह प्रतिदिन बाइक से अपने गृह ग्राम से ड्यूटी आना-जाना करते थे। सोमवार को भी वह ड्यूटी पर गए थे। ड्यूटी खत्म कर वापस लौटते समय तरकेला पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बाबू की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश

वहीं आसपास के ग्रामीणों व राहगीरों की सूचना पर लिपिक का छोटा भाई अनुदीपक लकड़ा मौके पर पहुंचा। जहां उसने अपने बड़े भाई को मृत पाया। सिर, गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे चोट के निशान थे। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और भाग गया। भाई की सूचना पर पुलिस ने छाल थाने में अपराध दर्ज कर दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

आखिरी सांसे गिन रहा शख्स ने अस्पताल के बिस्तर पर गाया गाना, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे भावुक

Umaria News: मध्य प्रदेश में जंगल में 4 हाथियों की मौत 4 गंभीर से मचा हड़कंप, जांच में जुटी टीम