India News(इंडिया न्यूज),Chhattisgarh: जशपुर जिले में ठगी के 1 बड़े मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए से वाहनों का फाइनेंस कर उन्हें बेचने वाले रैकेट का बड़ा भंडाफोड़ किया है। इस मामले में कोतबा पुलिस ने रैकेट के मुख्य आरोपी शाहरूख खान और उसके साथी वसीम अकरम को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 बुलेट बाइक और 1 स्कूटी बरामद की है। इन वाहनों को फर्जी दस्तावेजों के जरिए फाइनेंस कराकर अन्य लोगों को बेच दिया गया था।
फर्जीवाड़ा करने के लिए उपयोग किया
आपको बता दें कि इस ठगी के अनोखे मामले की शुरुआत तब हुई जब कोतबा निवासी आशीष शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कि उसे एक आर.सी. बुक मिली, जिसमें उसकी जानकारी के बिना 1 वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर CGV29 AG 1344) को हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस कंपनी के जरिए से फाइनेंस कर खरीदा गया था, जबकि आशीष और उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने इस साल कोई वाहन नहीं खरीदा था और न ही उन्होंने फाइनेंस के लिए अपने दस्तावेज भी जमा किए थे। मामले की गहन जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ कि उनके दस्तावेज की फोटोकॉपी स्कूटी के डिक्की से चुराई गई थी, जिसे आरोपियों ने फर्जीवाड़ा करने के लिए उपयोग किया।
वसीम अकरम के साथ ठगी की योजना बनाता था
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने इस ठगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए SDOP पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में 1 विशेष टीम का गठन किया। सायबर सेल की सहायता से आरोपियों का पता लगाने में सफलता मिली, जिसके बाद कोतबा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने टीम के साथ अम्बिकापुर से मुख्य आरोपी शाहरूख खान को हिरासत में लिया और कोतबा चौकी लाया। पूछताछ में शाहरूख ने बताया कि वह फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाहनों को अन्य व्यक्तियों को बेच देता था और अपने सहयोगी वसीम अकरम के साथ ठगी की योजना बनाता था।