India News( इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने प्रदेश के शहरों को साफ-सुथरा और सुविधापूर्ण बनाने की दिशा में बड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। हाल ही में उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने साफ-सफाई, लाइट की व्यवस्था और निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग का निर्देश दिया।
डिप्टी सीएम ने बताया कि राज्य के 12 शहरों में अटल परिसर और नालंदा परिसर का निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि इन परियोजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। साथ ही, अमृत मिशन 2.0, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), आकांक्षी शौचालयों और एसटीपी निर्माण के कार्यों में तेजी लाने की सख्त हिदायत दी।
डिप्टी सीएम ने अनुकम्पा नियुक्ति प्रक्रिया को भी प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि नगरीय प्रशासन विभाग ने इसके लिए 353 नए पद स्वीकृत किए हैं और 10 जनवरी तक प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने स्पष्ट किया कि इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास कार्यों में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि किसी भी परियोजना में गड़बड़ी पाई गई, तो संबंधित पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस कदम का मकसद छत्तीसगढ़ के शहरों को साफ-सुथरा, सुंदर और सुविधापूर्ण बनाना है।
India News (इंडिया न्यूज),BPSC Protests in Bihar: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक…
India News (इंडिया न्यूज), Bhopal Gas Tragedy: मध्य प्रदेश के पीथमपुर में Bhopal Gas Tragedy…
डिप्टी कलेक्टर ऑफिस में हुई हिंसा की वजह से पूरे इलाके में तनाव का माहौल…
Jasprit Bumrah Injury Sydney Test: सिडनी टेस्ट में टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह…
India News (इंडिया न्यूज़), lucknow family murder: लखनऊ सामूहिक हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है।…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर, में…