India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Deputy CM Name: छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक हफ्ते बाद प्रदेश को अपना मुख्यिा मिल गया है। सीएम पद पर विष्णुदेव साय को बिठाया गया है। वहीं डिप्टी सीएम के रुप में अरुण साव और विजय शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जाएगा।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देखते हुए बीजेपी ने आदिवासी नेता का चुनाव किया है। वहीं ओबीसी वोट बैंक को देखते हुए अरुण साव को डिप्टी सीएम बनाया गया है। साथ ही कर्वधा से बीजेपी विधायक विजय शर्मा को भी डिप्टी सीएम बनाया गया है। इस विधानसभा चुनाव में विजय शर्मा ने 39, 592 वोटों के अंतर से मंत्री मोहम्मद अकबर को हराया था। इन्हे पहली बार विधायक बनाया गया है।
अरुण साव ने चुनावी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू को 45891 वोटों से हराया है। फिलहाल वो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद पर है। उन्हें यह जिम्मेदारी पिछले साल अगस्त महीने में दी गई थी। उससे पहले विष्णु देव ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई थी। उरुण साव को भी पहली बार विधायक निर्वाचित किया गया है। वहीं रमन सिंह की बात करें तो उन्होंने तीन बार सीएम पद संभाला है। उनके इस अनुभव को देखते हुए असेंबली स्पीकर का पद दिया गया है। कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ को अपनी सरकार मिल गई है। अभी भी अन्य दो राज्यों में सीएम पद को लेकर सस्पेंस जारी है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…