India News CG (इंडिया न्युज), Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़ में अब तक 31 नक्सली मारे जा चुके हैं। शनिवार को तीन और नक्सलियों के शव बरामद किए गए, जिससे मरने वाले नक्सलियों की कुल संख्या 31 हो गई है। यह मुठभेड़ शुक्रवार को शुरू हुई थी, जिसमें रात तक 28 शव बरामद किए गए थे, और अब शनिवार तक तीन और नक्सली ढेर हो चुके हैं।

Durga Puja 2024: अमेरिका का भव्य मंदिर हो या पेरिस का ओलंपिक गेट! नवरात्रि कराएगी पटना में सबके दर्शन

अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़

यह मुठभेड़ सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच की सबसे बड़ी मानी जा रही है, जिसमें जवानों ने नक्सलियों पर भारी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों ने पहले सुरक्षाबलों पर जमकर हमला किया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी के दौरान जवानों ने नक्सलियों को बड़ी संख्या में ढेर कर दिया। हालांकि, अभी तक तीनों नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है। बता दें कि, यह मुठभेड़ पिछले कई वर्षों में सबसे बड़ी मानी जा रही है, जिसमें 31 नक्सलियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों ने सफलता प्राप्त की है। इस अभियान की सफलता पर सुरक्षाबलों की जमकर प्रशंसा हो रही है।

सफल अभियान पर जवानों की प्रशंसा

इसके अलावा, अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि नक्सली गतिविधियों पर और कड़ा शिकंजा कसा जा सके। साथ ही, इस बड़े ऑपरेशन से छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों की सख्ती और उनके अभूतपूर्व साहस का उदाहरण देखने को मिला है। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने में बड़ी कामयाबी मिली है, और यह अभियान जारी रहेगा।

Delhi Atishi News: BJP ने दिल्ली सरकार पर लगाए कई आरोप, कहा – ‘युवाओं को किया जा रहा है गुमराह’