India News(इंडिया न्यूज),Chhattisgarh: देश मे चुनाव का माहौल है। जिसके लिए सियासत में तेज गर्मी है। क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। उसी में छत्तीसगढ़ में है जहां इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने है। जिसको लेकर ये कह सकते है कि, सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कसना शुरु कर चुकी है। वहीं बात अगर कांग्रेस की करें तो कांग्रेस ने चुनाव से पहले एक दाव खेला है जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री चरण दास महंत को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन स्क्रीनिंग कमेटी का नेतृत्व करेंगे। यह कमेटी आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री चरण दास महंत वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष हैं।
कांग्रेस ने की घोषणा
जानकारी के लिए बता दें कि, कांग्रेस चुनाव से ठीक पहले ये दाव खेलकर चुनावी रणनीति में अटकलें तेज करते हुए सोमवार को एक आधिकारिक बायान जारी कर कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य के रूप में चरण दास महंत की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। वहीं छत्तीसगढ़ स्क्रीनिंग कमेटी के अन्य सदस्य एल हनुमंथैया और नेट्टा डिसूजा हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस महासचिव-प्रभारी कुमारी शैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और राज्य के प्रभारी कांग्रेस सचिव कमेटी में बतौर पदेन सदस्य बनाए गए हैं।
भाजपा मध्यप्रदेश में तैयार
मिली जानकारी के लिए बता दें कि, बीते सोमवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर सोमवार को पार्टी के मध्यप्रदेश कोर ग्रुप की बैठक हुई, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भाग लिया। विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा किए जाने की बात कही गई है। इससे पहले 17 अगस्त को भाजपा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। भाजपा ने 230 सीटों वाली मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए 39 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, इस साल के अंत तक मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
ये भी पढ़े
- हाईकोर्ट ने सरकरा देवी मंदिर परिसर में RSS के हथियार प्रशिक्षण पर लगाया प्रतिबंध, पुलिस को कड़ी कार्यवाही करने का दिया निर्देश
- Modern Madrasa: उत्तराखंड के मदरसों से बड़ी खबर, दी जाएगी संस्कृत शिक्षा, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने दी पूरी जानकारी