India News (इंडिया न्यूज),Dantewada News: बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के संचालक द्वारा लापरवाही का बड़ा मामला सामने निकलकर आया है। आपको बता दें कि दंतेवाड़ा जिले के एक डेली नीड्स की दुकान मेंबस्तर डेयरी फार्म द्वारा तैयार पैक्ड केसर लस्सी से कीड़े निकल रहे हैं। यह कीड़े केवल 1 डिब्बे में नहीं बल्कि 5 पैक्ड लस्सी के डिब्बों में दिए।
आपको बता दें कि उपभोक्ता ने इसकी शिकायत खाद्य विभाग से की है। शिक़ायतकर्ता ने अपने द्वारा बनाये गए वीडियो में दिखाया कि 5 बंद केसर लस्सी के डिब्बे में कीड़े बिलबिलाते दिखाई दिए। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने एक्शन लेते हुए सैंपल के तौर पर सभी लस्सी के डिब्बे को जब्त कर लिया है। और जांच के बाद कार्रवाई करने की बात बोली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बस्तर डेयरी फार्म द्वारा दुग्ध से बने प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं और पूरे बस्तर संभाग में इसकी सप्लाई होती है। गुरुवार को दंतेवाड़ा स्थित 1 डेली नीड्स की दुकान से ग्राहक ने BDF की लस्सी ली, जैसे ही इसे ग्राहक ने खोला तो इसमें कीड़े बिलबिलाते दिखे । इसके तुंरत बाद ग्राहक ने दुकानदार से इसकी शिकायत की। पुराने तारीख़ में तैयार केसर लस्सी के 1डिब्बे से नहीं बल्कि करीब 5 डिब्बे में कीड़े दिखाई दिए, उसके बाद उपभोक्ता ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया और इसकी शिकायत खाद्य विभाग से की।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, AIIMS ने आधिकारिक बुलेटिन जारी कर की पुष्टि
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Crime News: राजस्थान के कोटा शहर की अनंतपुरा थाना पुलिस ने…
विशेष पुलिस टीम ने मारा छापा India News (इंडिया न्यूज),Jodhpur News: जोधपुर रेंज की विशेष…
India News (इंडिया न्यूज़),Meertut Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला वीडियो…
India News (इंडिया न्यूज़),MP Jabalpur Crime News: जबलपुर के माढ़ोताल इलाके में युवक गोलू गोस्वामी की…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: मौसम वैज्ञानिक शोभित कटियार ने शिमला में कहा हिमाचल प्रदेश…
GHKKPM 27 December 2024: स्टार प्लस के लोकप्रिय शो "गुम है किसी के प्यार में"…