India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं। बता दें, शुक्रवार सुबह हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके से कई हथियार भी बरामद किए हैं, जिसमें तीन ऑटोमैटिक पिस्टल और गोला-बारूद शामिल हैं। पुलिस और सुरक्षाबल अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं।
Aligarh News: छात्रा के साथ कोचिंग टीचर ने किया ऐसा काम… सुनकर रह जाएंगे हैरान! FIR दर्ज
घटनास्थल से 3 आटोमेटिक पिस्तौल बरामद
जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ उस समय हुई जब नक्सली ओडिशा के रास्ते सुकमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में, पुलिस ने जैसे ही नक्सलियों की गतिविधियों पर नज़र रखी, दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ और 10 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के शवों को कब्जे में ले लिया और इलाके से भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी की।
पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ के बाद अभी पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इससे पहले, कांकेर जिले में भी नक्सलियों के खिलाफ बड़ी मुठभेड़ें हो चुकी हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में कांकेर में दो दिन तक चली मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए थे। पुलिस और सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ अपनी कार्रवाइयां लगातार बढ़ाते जा रहे हैं। इन घटनाओं से नक्सलियों के खिलाफ राज्य सरकार की मुहिम को मजबूती मिली है, और सुरक्षा बलों का हौसला और बढ़ा है।