India News(इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार, 13 मार्च को जिले में 17 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में 9 नक्सलियों पर कुल 24 लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह आत्मसमर्पण छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के प्रभाव और सुरक्षा बलों की कड़ी रणनीति का परिणाम माना जा रहा है।
नक्सलियों पर लाखों का था इनाम
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वालों में डिविजनल कमेटी सदस्य दिनेश मोडियम उर्फ बदरू मोड़ियम (36) पर आठ लाख रुपये का इनाम था। वहीं, उसकी पत्नी और एरिया कमेटी सदस्य ज्योति ताती उर्फ कला मोड़ियम (32) और एरिया कमेटी सदस्य दुला कारम (32) पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। इसके अलावा भीमा कारम (28), शंकर लेकाम (34), सोमा कारम (41), मंगू कड़ती (35), मोती कारम (30) और अरविंद हेमला (22) पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की पहचान
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक डिविजनल कमेटी सदस्य, दो एरिया कमेटी सदस्य, दो मिलिशिया प्लाटून कमांडर, जनताना सरकार का एक अध्यक्ष, दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन का एक सदस्य, पार्टी का एक सदस्य, क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन (केएएमएस) का अध्यक्ष, जनताना सरकार के दो उपाध्यक्ष, एक प्लाटून डिप्टी कमांडर, जनताना सरकार के चार सदस्य और एक जीपीसी सदस्य शामिल हैं।
अब तक 137 गिरफ्तार, 56 नक्सली मारे गए
अधिकारियों के मुताबिक, जिले में नक्सल प्रभावित इलाकों में नवीन सुरक्षा कैम्पों की स्थापना, सड़क निर्माण, परिवहन सुविधाओं में सुधार, पानी-बिजली जैसी बुनियादी सेवाओं की उपलब्धता और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रभाव से ग्रामीणों का भरोसा शासन पर बढ़ा है। सामुदायिक पुलिसिंग और सकारात्मक संवाद से नक्सलियों का माओवादी संगठन से मोहभंग हो रहा है। आंतरिक मतभेदों और सुरक्षित पारिवारिक जीवन की चाहत ने भी आत्मसमर्पण के फैसले को प्रभावित किया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को प्रोत्साहन स्वरूप 25-25 हजार रुपये की नकद राशि दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि 2025 में अब तक जिले में 65 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जबकि 137 को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मुठभेड़ों में 56 नक्सली मारे गए हैं। यह आंकड़े नक्सलवाद के कमजोर पड़ते प्रभाव की पुष्टि करते हैं।