India News ( इंडिया न्यूज़ ),CG New CM: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर संशय रविवार को खत्म हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक रविवार 10 दिसंबर को दोपहर 12 बजे होगी। बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होने वाली इस बैठक में बीजेपी विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा। बैठक के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सर्बानंद सोनोवाल और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम मौजूद रहेंगे।
सभी नेता सुबह तक रायपुर पहुंचेंगे। नवनिर्वाचित प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री और चुनाव सह-प्रभारी डॉ। मनसुख मंडाविया, भाजपा संगठन सह-प्रभारी नितिन नबीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ। रमन बैठक में सिंह भी मौजूद रहेंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अगर राज्य में मुख्यमंत्री के प्रमुख दावेदारों में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ। रमन सिंह के चेहरे पर सहमति नहीं बनी तो पार्टी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आदिवासी प्रमुख बनाने के फॉर्मूले पर विचार कर सकती है। राज्य में मंत्री।
ओबीसी से बड़े चेहरे के तौर पर अरुण साव और ओपी चौधरी और आदिवासी मुख्यमंत्री के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय और रेणुका सिंह के नाम पर मुहर लग सकती है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 54 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत हासिल किया है और कांग्रेस 34 सीटों पर सिमट गई है जबकि एक सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के खाते में गई है।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक रविवार को होगी। इससे पहले प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन बैठक में शामिल होने रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में माथुर ने कहा कि पर्यवेक्षक जरूर आ रहे हैं। यह देखने का इंतजार है कि पर्यवेक्षक क्या निर्णय लेते हैं।’
बीजेपी का सबसे बेहतरीन कार्यकर्ता बनेगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री और सामने आएगा चौंकाने वाला नाम। भूपेश बघेल के ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’ वाले बयान पर माथुर ने कहा कि उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए। कुछ दिनों से उनका आपस में झगड़ा चल रहा है। उन्हें इसकी चिंता करने दीजिए। माथुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…