India News,(इंडिया न्यूज),Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत में गर्माहट बरकरार है। जहां आय दिन वोटींग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सरकार नए-नए पैतरे आपना रही है। वहीं राजधानी रायपुर जिला प्रशासन की ओर से लगातार मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके बाद रायपुर के 134 स्कूलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने क्विज में भी हिस्सा लिया। जिसमें छात्रों ने मानव श्रृंखला से मतदान का संदेश बनाते हुए छात्रों ने अपने माता-पिता को चिट्ठी लिखी है। जिसमें छात्रों ने लिखा कि, सब कम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। 50 हजार स्कूली बच्चों ने शपथ ली। विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला से अलग-अलग आकृतियां भी बनाई।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य और 18 साल के लोगों को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जहां मतदाताओं को प्रेरित करने आज रायपुर के 134 हाई-हायर सेकेंडरी स्कूलों में विशेष आयोजन किया गया। वहीं स्कूली विद्यार्थियों ने आज अपने पालकों, बड़े भाई-बहनों को पत्र लिखें। जिसमें बच्चों ने लिखा कि, विधानसभा निर्वाचन में सब काम छोड़कर पहले वोट देने जाना है। बच्चों ने अपने पालकों को वोट का महत्व बताते हुए लिखा कि मतदाताओं के वोट से ही योग्य सरकार और नेतृत्वकर्ता का चुनाव होता है।
जानकारी के लिए बता दें कि, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर भुरे के निर्देशानुसार इस आयोजन में मतदान के महत्व, सशक्त लोकतंत्र में योगदान, चुनाव संबंधी प्रक्रिया, पर केन्द्रित ऑफलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 50 हजार विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। विद्यार्थियों ने एक साथ इकट्ठा होकर मानव श्रृंखलाओं से अलग अलग आकृतियां बनाकर मतदान का संदेश दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में जिला जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती, समग्र शिक्षा के डीएमसी अधिकारी केएस पटले, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण डॉ कामिनी बावनकर और स्वीप नोडल टीम के सदस्य डॉ चुन्नीलाल शर्मा समेत जिले के उच्चतर माध्यमिक शाला के सभी प्राचार्य ने अहम योगदान दिया हैं।
ये भी पढ़े
Home Remedy To Remove Plaque In Teeth: प्लाक एक चिपचिपी बैक्टीरिया की परत है जो…
India News (इंडिया न्यूज),MP Chhatarpur News: छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र में सोमवार को…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली की गद्दी का रास्ता लखनऊ होकर आता है…
India News (इंडिया न्यूज),PV Sindhu marries Venkatta Datta Sai: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी…
Jyoti Shastra: कुछ धार्मिक मान्यताओं में ऊँगली पर बाल होने को सौभाग्य और समृद्धि के…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…