India News Chhattisgarh  (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh New: राजस्थान के अलवर में दर्दनाक हादसा हुआ। शहर के बहरोड़ रोड पर शनिवार दोपहर एक डीजल टैंकर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक दोनों बाइकों को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया। वहीं हादसे में दो छात्राओं की मौके पर मौत हो गई।

बाइक पर सवार दोनों छात्राएं सीईटी की परीक्षा

जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार दोनों छात्राएं सीईटी की परीक्षा देने आई थीं। शिवाजी पार्क थाना एसएचओ राजपाल सिंह ने बताया कि घटना के बारे में सूचना मिली थी कि दशहरा मैदान के पास एक तेल टैंकर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे हादसे में लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि दो मोटरसाइकिलों पर चार लोग सवार थे।

अलवर में ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत हेड कांस्टेबल गिर्राज के बेटे शैलेंद्र, पुत्रवधू वीरवती, बेटी सरस्वती और नौ माह की बच्ची के साथ यह हादसा हुआ। हादसा इतना भीषण था कि दोनों छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य घायलों को उपचार के लिए अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में अमेरिका जैसी बनेंगी सड़क और पुल! डिप्टी CM ने बैठक में की चर्चा

Chhattisgarh News: यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! नवरात्रि पर डोंगरगढ़ जाने वाली ट्रेन पर मिलेगी ये सुविधा