India News CG (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण और सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के उद्देश्य से 240 ई-बसों की शुरुआत की जा रही है। इस बेहतरीन परियोजना के पहले चरण में रायपुर को 100 ई-बसों की सौगात मिली है। विकास विभाग की इस पहल को केंद्र सरकार से भी मंजूरी मिल चुकी है, जिससे राज्य में ई-बसों का संचालन संभव हो पाया है।
बता दें कि रायपुर के अलावा, दुर्ग-भिलाई को 50 ई-बसें, बिलासपुर को 35 और कोरबा को 40 बसें प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा, इस परियोजना के तहत राज्य के प्रमुख शहरों को इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा दी जा रही है, जिससे न केवल प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि आम जनता को भी एक सस्ती और सुलभ परिवहन सेवा उपलब्ध होगी। दूसरी तरफ इस योजना से इन शहरों के निवासियों में खुशी का माहौल है, क्योंकि यह कदम प्रदूषण नियंत्रण और यातायात की सुविधा में सुधार लाएगा। ई-बसों की इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता भी प्राप्त होगी, जिसके तहत हर तीन महीने में बसों के संचालन और उनके खर्च का हिसाब जमा करना अनिवार्य होगा।
इससे बसों के संचालन की पारदर्शिता और नियमितता सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के शहरों को उनकी जनसंख्या के आधार पर चार श्रेणियों में बांटा गया है, ताकि हर शहर को उनकी आवश्यकता के अनुसार बसों का आवंटन हो सके। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के लोगों को स्वच्छ और सुविधाजनक परिवहन मुहैया कराना है, जो आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Read More: Rajasthan Politics: रिछपाल मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल को दी ‘अमर बकरे’ की उपाधि, जानें ऐसा क्यों कहा?
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…