India News CG (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां एक कांग्रेस नेता ने अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर ली है। घटना जांजगीर-चांपा जिले की है। यहां कांग्रेस नेता ने अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इसमें बड़े बेटे की तुरंत मौत हो गई जबकि कांग्रेस नेता, उनकी पत्नी और छोटे बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें गंभीर हालत में बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार सुबह तीनों की मौत हो गई।

Himachal News: हिमाचली युवाओं को विदेशों में भी नौकरी दिलाएगी सरकार, दुबई की कंपनी से साइन किया MoU

इस वजह से उठाया कदम

चारों की पहचान 66 वर्षीय कांग्रेस नेता पंचराम यादव, उनकी 55 वर्षीय पत्नी दिनेश नंदनी यादव, 28 वर्षीय बेटे नीरज यादव और 25 वर्षीय सूरज यादव के रूप में हुई है। इन सभी ने 30 अगस्त को एक साथ जहर खा लिया था। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार कर्ज से परेशान था और इसी के चलते उन्होंने ये कदम उठाया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

किसी को पता न चले, इसके लिए उसने सामने का दरवाजा बंद कर दिया और पीछे के दरवाजे से वापस आकर उस दरवाजे को भी अंदर से बंद कर दिया। इसका खुलासा तब हुआ जब पड़ोस की एक लड़की उसके घर गई। दो-तीन बार आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे अनहोनी का शक हुआ और उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। जब पड़ोसी और उसके रिश्तेदार घर के अंदर गए तो सभी गंभीर हालत में पड़े थे।

पश्चिम बंगाल से एक और शर्मसार करने वाली घटना…मरीज ने नर्स के साथ किया ये काम,शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार