India News (इंडिया न्यूज़),Anant Sharma,Chhattisgarh News: उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में बुलडोजर को लेकर सियासत शुरु हो गई है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य नाथ और मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार अपराधियों के आशियानों में बुलडोजर चला रही है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में भी इसे लेकर सियासी पारा हाई होता जा रहा है।
संविधान कहता है अपराध से घृणा करो अपराधियों से नहीं, देश के कई राज्यों में अपराधियों के घरों में बुलडोजर चलाए जा रहे है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में भी बुलडोजर को लेकर आपसी तकरार शुरु हो गई है, एक तरफ बीजेपी जहां सरकार बनने के बाद बुलडोजर चलाए जाने की बात कह रही है तो वहीं कांग्रेस भी इसे लेकर बीजेपी पर सीधे हमलावर है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ा है मजहबी मानसिकता के लोग जिस प्रकार से प्रदेश का वातावरण खराब कर रहे है, निश्चित रूप से अपराधी लोगों पर बुलडोजर तो चलना ही चाहिए।
छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक है एक तरफ जहां हर मुद्दों को भुनाने में बीजेपी लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर बुलडोजर को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने स्वीकार किया है एक साल कमीशन खोरी बंद करो और 30 साल राज करो। कमीशन खोरी तो बंद नहीं किए और सत्ता से चले गए। अरुण साव जी पहले इसकी शुरुआत अपने घर से करें, हम लोग बुलडोजर चलवाने में विश्वास नहीं करते , कानून पर विश्वास करते हैं। यह नफरत की राजनीति करते हैं, क्योंकि इनका मूल आधार ही हिंसा और नफरत है। कांग्रेस का आधार भाईचारा और प्रेम है, हम जोड़ने की बात करते हैं और वह तोड़ने की बात करते हैं। उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए वह सत्ता के भूखे लोग हैं।
चुनाव नजदीक आने के साथ ही छत्तीसगढ़ में बड़े मुद्दे लगातार उठाए जा रहे हैं, अब प्रदेश में बुलडोजर की भी एंट्री होती नजर आ रही है। बीजेपी जहां अपराधियों के आशियानों पर बुलडोजर चलाने की बात कह रही है तो वहीं कांग्रेस लोगों का आशियाना बनाने की बात कह रही है, इन सब के बीच आखिर जनता अपने मतों के माध्यम से किस पर बुलडोजर चलाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…