India News CG(इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य को 10 हजार करोड़ रुपए की बड़ी सौगात दी है। इस राशि से प्रदेश में 4 नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। इन परियोजनाओं से राज्य में सड़क अवसंरचना मजबूत होगी और परिवहन सुविधाएं बेहतर होंगी।

4 नई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी

गडकरी ने सोमवार को नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ बैठक के दौरान इन परियोजनाओं पर चर्चा की। बैठक में छत्तीसगढ़ में चल रही राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। केंद्र से चार नई परियोजनाओं की डीपीआर को मंजूरी मिल गई है, जिससे निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

सीएम साय ने जताया आभार

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए केन्द्रीय मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सड़क निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देगी और सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करेगी।

IBPS RRB Clerk प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोर कार्ड हुआ जारी, यहां से डायरेक्ट कर सकते हैं चेक