India News(इन्डिया न्युज), Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में सियासी माहौल गरमाया हुआ है सत्ता पर काबिज कांग्रेस अपनी कमर कस चुकी है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी कांग्रेस को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही ट्विटर पर सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह के बीच वार-पलटवार का सिलसिला बना हुआ है।

पूर्व सीएम रमन सिंह शेयर किया वीडियो

दरअसल, बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी के नेता रमन सिंह ने एक ट्वीट शेयर किया था इस ट्वीट में गेड़ी दौड़ को दिखाया गया है जिसमें तीन पात्र हैं जो बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को दिखा रहे हैं, गेड़ी दौर में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को दिखाने वाले पात्र गिर जाते हैं और बीजेपी रेस में जीत जाती है।

इस ट्वीट को शेयर करते हुए रमन सिंह ने लिखा कि, “विरोधी मन मुंह चुचुवात हे, भारतीय जनता पार्टी ये दारी छत्तीसगढ़ मा विकास लात हे ‘जय भाजपा, तय भाजपा”

सीएम भूपेश बघेल ने किया पलटवार

पूर्व सीएम रमन सिंह के ट्वीट पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया, उन्होंने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का जिक्र करते हुए रमन सिंह को गेड़ी दौड़ का चैलेंज दे दिया। सीएम बघेल ने लिखा, “very good-very good..बहुत सही धीरे-धीरे डॉक्टर साहेब सीख रहे हैं संतोष है कि कम से कम भाजपा के लोग छत्तीसगढ़िया संस्कृति को अपनाने लगे हैं।

अभी आपके लोग भौंरा चलाते और गिल्ली खेलते भी दिखेंगे उम्मीद है कि कभी खुद की भी वीडियो/फोटो डालेंगे।”इसी ट्वीट में सीएम बघेल ने कहा, “क्या कहते हैं @drramansingh जी, हो जाए गेड़ी दौड़ एक बार साथ में? वैसे भी प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का माहौल है जवाब का इंतजार रहेगा जय छत्तीसगढ़ महतारी।”

चैलेंज किया स्वीकार

फिर क्या बात रमन सिंह पर आई तो कूद पड़ी भाजपा और भाजपा के बघेल यानी विजय बघेल ने ट्वीट कर चैलेंज स्वीकार कर लिखा, “गेड़ी दौड़ पाटन ले जयस्तंभ तक कब, कतका बजे आयबर हे बता @bhupeshbaghel जी? जवाब के इंतजार रिही। छत्तीसगढ़ महतारी की जय।”

Read Also: उपासना कोनिडेला के जन्मदिन पर राम चरण ने स्पेशल अंदाज में किया बर्थडे विश, फैमिली वीडियो शेयर कर बेटी की दिखाई झलक (indianews.in)