India News CG(इंडिया न्यूज)Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहेंगे। यह उनकी दूरदर्शिता का नतीजा है।

Chhattisgarh News: खेत में दवा छिड़कने गए किसान की करंट लगने से मौत, भू- माफियाओं पर लगा गंभीर आरोप

‘One Nation One Election’ के फायदे

रायपुर में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ से देश को बहुत फायदा होगा, इसके लागू होने से समय और पैसे दोनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने और आचार संहिता लगने से विकास कार्य रुक जाते हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि “अगर पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होते हैं तो इससे निश्चित रूप से देश को बहुत फायदा होगा।”

‘लोगों को पीएम मोदी की गारंटी में विश्वास’

एक सवाल के जवाब में सीएम साय ने कहा कि हम जनता के आशीर्वाद से ही सत्ता में हैं। जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया और हमें ऐतिहासिक जीत दिलाकर सत्ता में बिठाया। उन्होंने कहा कि ऐसे में हमारी सरकार का कर्तव्य है कि हम उनके भरोसे पर खरा उतरें। उन्होंने कहा कि हम लोगों की समस्याओं का यथासंभव समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं।

‘हिंदू-हिंदू का ये नाटक बंद करो…’, PM मोदी पर इस बात को लेकर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद