India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरबा के बालको नगर पुलिस थाना क्षेत्र के भदरापारा में रहने वाले 22 साल के मंथन गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। बता दें कि अपने घर के 1 कमरे में म्यार पर उसका शव लटका मिला। इसकी सूचना बालको थाना पुलिस को दी । जहां मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया और आगे की कार्रवाई शुरू की गई।

बेटी के साथ बिलापसुर मे रहता है

आपको बता दें कि मृतक के पिता संतोष गुप्ता ने कहा कि उसके 2 बेटे और 1 बेटी है। मृतक बड़ा बेटा था, दोनों बेटे मां के साथ बालको में रहते और वो अपनी बेटी के साथ बिलापसुर मे रहता है। कम्पनी में कार्य करता है, उसकी बेटी बिलासपुर में पढ़ रही है। काम में अवकाश के दौरान वह घर वालों को नेहरू नगर आता है। पिछले 2 दिनों से वह अपने बड़े बेटे को फोन कर रहा था। जहां उसका मोबाइल बंद दिखा रहा था। जब उसने उसकी मां से फोन से जानकारी ली, तो पता चला कि वह पिछले 2 दिनों से बहुत अधिक परेशान है। किस बात को लेकर परेशान है, इसका पता नहीं चला है।

यह घटना क्यों हुई

आपको बता दें कि संतोष गुप्ता ने कहा कि शनिवार की रात उसकी मां के मोबाइल पर फोन पर मंथन से बात-चीत की तो मंथन ने कहा कि उसे कोई परेशानी नहीं है। मोबाइल में रिचार्ज नहीं होने के कारण मोबाइल बंद होना बताया और अगली सुबह उसे फोन पर जानकारी दी कि मंथन ने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी है। आखिर यह घटना क्यों हुई, इस बारे में उन्हें कोई भी सूचना नहीं है।

Kanpur News: लोहे की रॉड से युवक पर हमला, पीट-पीटकर हत्या, Video वायरल