India News CG (इंडिया न्यूज), CG News: कोरबा में दीपका माइंस में डंपर ऑपरेटर के पद पर काम कर रहे ईश्वर प्रसाद साहू का मोबाइल बुधवारी बाजार गेवरा में 16 अक्टूबर बुधवार को चोरी हो गया। चोरी की यह घटना के अगले ही दिन उनके खाते से अलग अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से एक लाख 56 हजार रुपए की भारी रकम ठगो ने निकाल ली। बता दें कि यह चोरी और धोखाधड़ी की घटना तब घटी जब ईश्वर प्रसाद साहू को हाल ही में दिवाली का बड़ा बोनस मिला था। यह बोनस भी उस रकम में शामिल था, जिसे धोखेबाजों ने अवैध तरीके से आहरित कर लिया। दिवाली त्योहार मनाने के लिए मिली यह राशि को ठगो ने बैंक खाते से निकाल लिए।

ब्लॉक करने की कोशिश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रार्थी डंपर ऑपरेटर ईश्वर प्रसाद ने इस घटना की जानकारी अपने बैंक और दीपका पुलिस थाने को दी। बैंक खाते से अवैध निकासी के चलते उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज की, और अब इस मामले की जांच पड़ताल दीपका पुलिस कर रही है। ईश्वर के अनुसार कि उन्होंने मोबाइल लॉक करने और बैंकिंग सेवाओं को ब्लॉक करने की प्रयास की लेकिन तब तक राशि निकाली जा चुकी थी।

अपराधों की श्रेणी में शामिल है

आपको बता दें कि यह घटना डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों की श्रेणी में शामिल है। त्योहारों के दौरान इस प्रकार के ठगो से सभी को अलर्ट रहना होगा, क्योंकि लोग इन दिनों बैंकिंग ट्रांजेक्शन अधिक करते हैं। इस स्थिति में मोबाइल फोन की सुरक्षा और बैंकिंग जानकारी को सुरक्षित रखना अत्यधिक आवश्यक है।

Damoh News: पुल से नदी में फेंका, नहीं मरा तो पानी में डुबोया, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा